टिहरी: जिले में प्रतापनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पट्टी रेका के गडोली गांव में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण आज सुबह 3 परिवारों की जान बाल-बाल बच गई. रात को लगातार बारिश के साथ तेज हवाएं होने के कारण गडोली गांव के मकानों के ऊपर झूल रहे तारों के ऊपर पेड़ गिर गया. गनीमत रही कि ग्रामीणों की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया.
ग्रामीणों की तत्परता से बची जान
सुबह के समय जैसे ही ग्रामीण नींद से जगे लोगों ने बिजली के तार से स्पार्किंग होता देखी. समय रहते लोगों ने सूखे डंडों से तार को हटाया. उसके बाद ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन करके बिजली की लाइन बंद करवाई और खुद ही झूलते तारों के ऊपर गिरे पेड़ों को काट कर हटाया.
बिजली विभाग की लापरवाही का मामला पढ़ें:हल्द्वानी में नौकरी के नाम पर 4 लाख की ठगी, मामला दर्ज
बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप
ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि झूलते तारों को लेकर कई बार बिजली विभाग से शिकायत की गई, लेकिन विभाग की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई. ग्रामीणों ने कहा है कि जल्द से जल्द गांव में झूलते हुए तारों को हटाया जाए या उनको ठीक किया जाए. अगर ऐसा नहीं किया गया तो जिला अधिकारी से इसकी शिकायत की जाएगी.