उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा मंदिर परिसर में पंप हाउस निर्माण का तीखा विरोध, बमुश्किल शांत हुए ग्रामीण - पंप हाउस निर्माण विवाद

खटीमा में एक मंदिर परिसर में पंप हाउस निर्माण किया जा रहा था. जिसका ग्रामीणों ने विरोध (Villagers Protest over Pump house construction) किया. ग्रामीणों के भारी विरोध पर प्रशासन और संबंधित विभाग को झुकना पड़ा. जिसके बाद मंदिर परिसर से हटकर पंप लगाने पर सहमति बनी.

Villagers Protest over Pump house construction
पंप हाउस निर्माण का तीखा विरोध

By

Published : Sep 11, 2022, 12:17 PM IST

Updated : Sep 11, 2022, 1:14 PM IST

खटीमाः सितारगंज रोड स्थित लोहिया पुल के पास मंदिर परिसर में पंप हाउस निर्माण कार्य का स्थानीय लोगों ने जोरदार विरोध किया. विरोध की सूचना पर नानकमत्ता विधायक गोपाल सिंह राणा और एसडीएम रविंद्र बिष्ट मौके पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों को बमुश्किल शांत कराया. इस दौरान मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात रही.

दरअसल, खटीमा में लोहिया पुल के पास स्थित मंदिर परिसर में पंप हाउस निर्माण किया जा रहा है. जिसके लिए निर्माण सामग्री उतारी गई, लेकिन ग्रामीणों ने विरोध (Villagers Protest over Pump house construction) शुरू कर दिया. ग्रामीणों के भारी विरोध की सूचना पर प्रशासन और भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. खुद खटीमा एसडीएम रविंद्र बिष्ट भी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को काफी समझाया. इसी बीच क्षेत्रीय विधायक गोपाल सिंह राणा भी पहुंच गए.

मंदिर परिसर में पंप हाउस निर्माण का विरोध.

वहीं, नानकमत्ता विधायक गोपाल सिंह राणा (Nanakmatta MLA Gopal Singh Rana) ने ग्रामीणों के विरोध के संदर्भ में एसडीएम से वार्ता की. साथ ही मंदिर परिसर से थोड़ा हटकर पंप हाउस बनाने की बात कही. जिस पर ग्रामीणों ने हामी भरी और आखिरकार लंबी जद्दोजहद के बाद पंप हाउस को मंदिर परिसर से थोड़ा हटकर लगाने पर बनी.

ये भी पढ़ेंःसमाल्टा के चालदा महासू मंदिर में जागड़ा पर्व, आस्था का उमड़ा सैलाब

विधायक राणा ने कहा कि खटीमा के लोहिया पुल स्थित मंदिर परिसर पर ग्रामीण पंप हाउस निर्माण (Pump house construction in temple premises) किए जाने का विरोध कर रहे हैं. यह मंदिर काफी पुराना है. साथ ही लोगों की आस्था का केंद्र है. मंदिर परिसर पर में पंप हाउस निर्माण विवाद (Khatima Pump House Construction Dispute) को आपसी सहमति से सुलझा लिया गया है.

वहीं, खटीमा एसडीएम रविंद्र बिष्ट (Khatima SDM Ravindra Bisht) ने भी ग्रामीणों के आक्रोश के बाद उनकी बातों को सुनने के बात जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) के तहत विश्व बैंक (World Bank) पोषित पंप हाउस निर्माण को मंदिर परिसर से थोड़ा पीछे हटकर बनाने की सहमति जताई. जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों का आक्रोश शांत हो गया.

Last Updated : Sep 11, 2022, 1:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details