खटीमाः सितारगंज रोड स्थित लोहिया पुल के पास मंदिर परिसर में पंप हाउस निर्माण कार्य का स्थानीय लोगों ने जोरदार विरोध किया. विरोध की सूचना पर नानकमत्ता विधायक गोपाल सिंह राणा और एसडीएम रविंद्र बिष्ट मौके पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों को बमुश्किल शांत कराया. इस दौरान मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात रही.
दरअसल, खटीमा में लोहिया पुल के पास स्थित मंदिर परिसर में पंप हाउस निर्माण किया जा रहा है. जिसके लिए निर्माण सामग्री उतारी गई, लेकिन ग्रामीणों ने विरोध (Villagers Protest over Pump house construction) शुरू कर दिया. ग्रामीणों के भारी विरोध की सूचना पर प्रशासन और भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. खुद खटीमा एसडीएम रविंद्र बिष्ट भी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को काफी समझाया. इसी बीच क्षेत्रीय विधायक गोपाल सिंह राणा भी पहुंच गए.
वहीं, नानकमत्ता विधायक गोपाल सिंह राणा (Nanakmatta MLA Gopal Singh Rana) ने ग्रामीणों के विरोध के संदर्भ में एसडीएम से वार्ता की. साथ ही मंदिर परिसर से थोड़ा हटकर पंप हाउस बनाने की बात कही. जिस पर ग्रामीणों ने हामी भरी और आखिरकार लंबी जद्दोजहद के बाद पंप हाउस को मंदिर परिसर से थोड़ा हटकर लगाने पर बनी.