खटीमा: उधम सिंह नगर की खटीमा विधानसभा के चकरपुर क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग की अनियमितताओं का मामला सामने आया है. स्थानीय ग्रामीणों ने ठेकेदार पर सड़क निर्माण के दौरान घटिया निर्माण सामग्री उपयोग करने का आरोप लगाया है. इससे नाराज ग्रामीण आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं. वहीं, विधायक पुष्कर धामी ने सड़क काम रुकवा कर जांच की बात कही है.
विधानसभा के चकरपुर क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने लाखों की लागत से बन रही सड़क में घटिया सामग्री का उपयोग करने का आरोप लगाया है. इस डेढ़ किमी लंबी बन रही सड़क से एक दर्जन से ज्यादा गांव मुख्य मार्ग से जुड़ेंगे.
घटिया सामग्री लगाने पर भड़के ग्रामीण. 90 लाख की लागत से चकरपुर क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग से पटिया गांव तक सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग करा रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण के दौरान ही सड़क कई जगह से टूटने लगी है. वहीं, सड़क की सेफ्टी के लिए ठेकेदार ने किनारे मिट्टी के भरान का काम भी नहीं किया है. इस प्रकरण से नाराज ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दे दी है. वहीं, दूसरी तरफ पीएब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता सड़क के घटिया निर्माण की जांच कर अनियमितिता पाए जाने पर ठेकेदार पर कार्रवाई की बात कह रहे हैं.
अपने विधानसभा क्षेत्र में घटिया सड़क निर्माण की जानकारी मिलने पर खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी ने सड़क निर्माण का काम रुकवाने की बात कही है. साथ ही सड़क का निर्माण करने वाले विभाग के अधिकारियो को पत्र और फोन के माध्यम से जांच करवाने के साथ दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.