सितारगंज: रसोइयापुर के ग्रामीणों ने स्टोन क्रेशर के खिलाफ एकत्रित होकर आवाज उठाई. ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपना विरोध दर्ज किया. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन की कॉपियां संबंधित विभागों सहित प्रधानमंत्री, राज्यपाल और मुख्यमंत्री को भी भेजी है.
ग्रामीणों ने स्टोन क्रेशर के कारण प्रदूषण और ट्रैफिक बढ़ने पर प्रस्तावित स्टोन क्रेशर का विरोध किया. ग्रामीणों का कहना है गांव को जाने वाली सड़क की चौड़ाई कम है. सड़क पर अगर स्टोन क्रेशर के भारी वाहन चलेंगे तो ग्रामीणों को और स्कूल जाने वाले बच्चों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.