उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्टोन क्रेशर के विरोध में ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री को भी भेजा पत्र - ज्ञापन

स्टोन क्रेशर के विरोध में ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी कार्यालय में प्रर्दशन किया. ग्रामीणों ने स्टोन क्रेशर के निर्माण पर रोक लगाए जाने की मांग की.

स्टोन क्रेशर निर्माण के आदेश का ग्रामीणों ने किया पुरजोर विरोध.

By

Published : Aug 20, 2019, 11:57 PM IST

सितारगंज: रसोइयापुर के ग्रामीणों ने स्टोन क्रेशर के खिलाफ एकत्रित होकर आवाज उठाई. ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपना विरोध दर्ज किया. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन की कॉपियां संबंधित विभागों सहित प्रधानमंत्री, राज्यपाल और मुख्यमंत्री को भी भेजी है.

ग्रामीणों ने स्टोन क्रेशर के कारण प्रदूषण और ट्रैफिक बढ़ने पर प्रस्तावित स्टोन क्रेशर का विरोध किया. ग्रामीणों का कहना है गांव को जाने वाली सड़क की चौड़ाई कम है. सड़क पर अगर स्टोन क्रेशर के भारी वाहन चलेंगे तो ग्रामीणों को और स्कूल जाने वाले बच्चों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.

स्टोन क्रेशर निर्माण के आदेश का ग्रामीणों ने किया पुरजोर विरोध.

यह भी पढें-दो मोटरसाइकिलों की जोरदार भिड़ंत, एक की मौत, तीन घायल

ग्रामीणों का कहना है कि आपत्ति के बाद भी अब अगर स्टोन क्रेशर बनाया जायेगा तो मजबूरन उन्हें मौके पर जाकर काम रुकवाना पड़ेगा. ऐसे में यदि क्रेशर स्वामियों और ग्रामीणों में कोई विवाद की स्थिति उत्त्पन्न होती है तो उसका उत्तरदायी प्रशासन होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details