उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुरः मॉल के पार्किंग में भूत होने की अफवाह का वीडियो और फोटो वायरल - मॉल में भूत

रुद्रपुर के एक मॉल के पार्किंग में भूत होने का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामले मे साइबर सेल जांच में जुट गई है.

rudrapur news
मॉल की पार्किंग में भूत

By

Published : Jan 29, 2020, 9:36 PM IST

Updated : Jan 29, 2020, 10:24 PM IST

रुद्रपुरःइनदिनों रुद्रपुर स्थित एक मॉल की पार्किंग में भूत होने का दावा किया जा रहा है. इतना ही नहीं इससे संबंधित एक वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसके बाद मॉल प्रबंधक ने पुलिस को एक शिकायती पत्र सौंपा है. वहीं, मामले पर साइबर सेल जांच में जुट गई है.

दरअसल, मंगलवार को जिले के तमाम व्हाटसएप ग्रुप समेत अन्य सोशल मीडिया में एक वीडियो और फोटो वायरल हो रहा है. जिसमें शहर के एक मॉल की पार्किंग में भूत-प्रेत होने का दावा किया जा रहा है. वायरल वीडियो में लोहे की एक सीढ़ी खुद ब खुद चलती हुई दिखाई दे रही है. वहीं, वायरल फोटो में भूत प्रेत की आकृति बनी हुई दिखाई दे रही है.

वीडियो हो रहा वायरल.

ये भी पढ़ेंःपार्षद अपहरण कांड: गाजियाबाद से दो आरोपी गिरफ्तार, एक अभी भी फरार

सोशल मीडिया पर भूत होने का वीडियो और फोटो वायरल होने के बाद मॉल प्रबंधक के होश उड़ गए और आनन-फानन में पुलिस को एक शिकायत पत्र सौंपा है. शिकायती पत्र में प्रबंधक ने कहा है कि कुछ सोशल ग्रुप पर मॉल की प्रतिष्ठा धूमिल करने के लिए भूत प्रेत होने की बात कही जा रही है. जिस कारण डर का माहौल पैदा हो गया है.

मॉल प्रबंधक ने पुलिस को लिखा शिकायती पत्र.

वहीं, उन्होंने फोटो और वीडियो एडिट कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. मामले में एसएसपी बरिंदर जीत सिंह का कहना है कि मॉल प्रबंधक की ओर से एक शिकायती पत्र दिया गया है. जिसकी जांच साइबर सेल को दी गई है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jan 29, 2020, 10:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details