उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कैंसर पीड़ित के लिए पुलिस बनी 'देवदूत', दिल्ली से मंगवाई दवा

लॉकडाउन के दौरान मित्र पुलिस कभी लोगों को भोजन खिलाती नज़र आई तो कहीं राशन बांटते. अब उधमसिंह नगर पुलिस का एक और मानवीय चेहरा सामने आया है. पुलिस ने दिल्ली से दवा मंगाकर कैंसर मरीज को राहत दी.

rudrapur news
rudrapur news

By

Published : Apr 8, 2020, 10:36 PM IST

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर पुलिस ने कैंसर पीड़ित एक महिला की मदद ही नहीं की बल्कि, दिल्ली से उनके लिए इंजेक्शन और दवा मंगा कर मानवता की मिसाल पेश की है. जिसके बाद पीड़ित महिला के परिजनों ने पुलिस टीम का धन्यवाद भी किया.

मिली जानकारी के अनुसार, कल देर शाम पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित कुमार को रुद्रपुर के दीपक राणा ने मैसेज करके अवगत कराया कि उनकी मां जो कैंसर पीड़ित हैं, का इलाज मुंबई से चल रहा है. लेकिन उनकी स्थिति ठीक न होने के चलते उन्हें ट्रेवल करने से मना किया गया है.

अमित कुमार को फ़ोन से जानकारी मिली कि लॉकडाउन के चलते दीपक राणा की मां की दवाई और इंजेक्शन समाप्त हो गये हैं. उनको काफी परेशानी हो रही है. स्थानीय मेडिकल स्टोर में भी दवा नहीं मिल पा रही है. ऐसे में सीओ अमित कुमार द्वारा दवाई के सम्बन्ध में दिल्ली सम्पर्क किया गया और दवाई मंगवाकर पीड़िता के पुत्र दीपक राणा को सुपुर्द किया गया.

पढ़े: CM त्रिवेंद्र का विधायकों को निर्देश, अपने क्षेत्र में जनता को करें जागरुक

वही, क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने बताया कि पुलिस जनता की सेवा के लिए 24 घण्टे तत्पर है. ETV BHARAT के माध्यम से उन्होंने जनता से अपील की कि कोरोना को हराने के लिए जनता अपने घरों में ही रहे, जरुरत पड़ने पर पुलिस उनकी मदद जरूर करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details