खटीमाःउत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री बलदेव सिंह आज अपने परिजनों के साथ नानकमत्ता स्थित गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब पहुंचे. जहां उन्होंने नानकमत्ता गुरुद्वारे के सरोवर में अपने पारिवारिक मित्र के परिजनों की अस्थियों को विसर्जित किया. वहीं, उन्होंने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से सरोपा भेंट किए जाने पर खुशी जाहिर की.
उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री बलदेव सिंह ने नानकमत्ता में टेका मत्था, जानिए क्यों आए थे उत्तराखंड - नानकमत्ता में यूपी के मंत्री
उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब पहुंचकर मत्था टेका. उन्होंने दोनों प्रदेश की जनता की कल्याण के लिए अरदास भी की. वे अपने पारिवारिक मित्र के परिजनों की अस्थियों को विसर्जित करने पहुंचे थे.
दरअसल, उत्तर प्रदेश के कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख उधमसिंह नगर के नानकमत्ता पहुंचे. जहां उन्होंने परिजनों के साथ गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब (Gurudwara Nanakmatta Sahib) में मत्था टेका. इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की जनता की कल्याण के लिए नानकमत्ता गुरुद्वारे में अरदास की.
ये भी पढ़ेंःजौनसार के इन 12 गांवों में मनाई जाएगी नई दीपावली, यहां एक महीने बाद दिवाली मनाने की है परंपरा
वहीं, मीडिया से मुखातिब होते हुए यूपी के राज्यमंत्री बलदेव औलख (Baldev Singh Aulakh Visit Nanakmatta Sahib) ने बताया कि लखीमपुर खीरी में उनके एक मित्र के परिजन की मौत हो गई थी. उनकी अंतिम इच्छा के अनुसार वो नानकमत्ता गुरुद्वारे के सरोवर में उनकी अस्थियों को विसर्जित करने आए थे. मंत्री औलख ने बताया कि उन्होंने जनता की कल्याण के लिए अरदास भी की है.