बाजपुर:लॉकडाउन में देश के अलग-अलग कोनों से कई तस्वीरें सामने आ रही हैं. इनमें जहां कुछ तस्वीरें मन को सुकून देने वाली हैं तो वहीं कुछ तस्वीरें ऐसी भी है जो मन को विचलित करती हैं. ऐसा ही एक मामला उधम सिंह नगर से सामने आया है, जहां एक बेबस मां लॉकडाउन के शिकंजे में फंसे अपने बेटे की घर वापसी की गुहार लगा रही है. वहीं दूसरा मामला हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले का है जहां जिले के 20 मजदूर फंसे हुए हैं. ये लोग भी घर वापसी को लेकर लगातार मदद की आस लगाये बैठे हैं.
ये मामला तब सामने आया जब सऊदी अरब में फंसे 180 भारतीयों ने वीडियो बना कर वायरल किया था. तब से ये बेबस मां अपने बेटे के इंतजार में है. ये सभी लोग भारत के अलग-अलग राज्यों उत्तराखंड, यूपी, बिहार, झारखंड, तमिलनाडु, केरला से एक्सिस इंस्पेक्शन कंपनी के द्वारा ऑयल रिफाइनरी शटडाउन वर्क के लिए सऊदी विजिट वीजा पर 3 महीने के लिए गए थे. सऊदी अरब में भी कोरोना महामारी से बचने के लिए लॉकडाउन किया गया. तब से ही ये वहां फंसे हुए हैं. तब से एक बेबस मां लगातार अपने बेटे की घर वापस की उम्मीद लगाये बैठी है.
पढ़ें-क्या क्वारंटाइन शख्स की पत्नी होना गुनाह? अस्पताल में घंटों तड़पती रही प्रेग्नेंट महिला