काशीपुरःशहर में एक एक बार फिर एक्सपायरी डेट की बीयर मिलने का मामला सामने आया है. आबकारी विभाग की संलिप्तता के चलते यह कारोबार चल रहा है. शहर के बीचों बीच स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके से एक्सपायरी डेट की बीयर मिलने पर वहां मौजूद छात्र संघ के अध्यक्ष के नेतृत्व में दर्जनों छात्रों ने हंगामा किया. बाद में सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परगना मजिस्ट्रेट और तहसीलदार को जांच के दौरान वहां 71 बीयर की बोतलें एक्सपायरी डेट की मिलीं. जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने सभी बोतलों को सीज करने की कार्रवाई करते हुए सभी बोतलों को वहां मौजूद सेल्समैनों के सुपुर्द कर दिया.
दरअसल नगर के बीचों बीच चीमा चौराहे पर एफएल 1 अंग्रेजी शराब का ठेका है, जोकि नवीन चंद्र तिवारी और कुशल देवी के नाम पर है. देर रात छात्रसंघ अध्यक्ष प्रीत ढींगरा अपने कुछ साथियों के साथ ठेके पर बीयर लेने पहुंचे. उन्होंने चेक किया तो बीयर की डेट एक्सपायर निकली. जिसके बाद उन्होंने तुरंत ही आबकारी अधिकारियों से फोन पर संपर्क करना चाहा, लेकिन आबकारी अधिकारी के फोन रिसीव नहीं करने के कारण उनसे सम्पर्क नहीं हो पाया.
जिसके बाद प्रीत ढींगरा ने एसडीएम और कोतवाल को मामले से अवगत कराया. जिसके बाद कोतवाली प्रभारी चंद्रमोहन सिंह, परगना मजिस्ट्रेट सुंदर सिंह तोमर तथा तहसीलदार बिपिन चंद्र पंत मौके पर पहुंचे.