उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुरः शराब ठेके पर मिली एक्सपायरी डेट की बीयर, हंगामा - काशीपुर में एक्सपायरी डेट की बीयर का मामला

चीमा चौराहा स्थित एफएल 1 अंग्रेजी शराब ठेका पर एक्सपायरी डेट की 71 बीयर की बोतलें पाई गईं. आबकारी विभाग की मिलीभगत के चलते यह धंधा जोरों पर चल रहा है. स्थानीय प्रशासन ने सभी बोतलों को सीज कर दिया है.

बीयर

By

Published : Nov 21, 2019, 8:45 AM IST

Updated : Nov 21, 2019, 9:03 AM IST

काशीपुरःशहर में एक एक बार फिर एक्सपायरी डेट की बीयर मिलने का मामला सामने आया है. आबकारी विभाग की संलिप्तता के चलते यह कारोबार चल रहा है. शहर के बीचों बीच स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके से एक्सपायरी डेट की बीयर मिलने पर वहां मौजूद छात्र संघ के अध्यक्ष के नेतृत्व में दर्जनों छात्रों ने हंगामा किया. बाद में सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परगना मजिस्ट्रेट और तहसीलदार को जांच के दौरान वहां 71 बीयर की बोतलें एक्सपायरी डेट की मिलीं. जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने सभी बोतलों को सीज करने की कार्रवाई करते हुए सभी बोतलों को वहां मौजूद सेल्समैनों के सुपुर्द कर दिया.

एक्सपायरी डेट की बीयर पर हंगामा.

दरअसल नगर के बीचों बीच चीमा चौराहे पर एफएल 1 अंग्रेजी शराब का ठेका है, जोकि नवीन चंद्र तिवारी और कुशल देवी के नाम पर है. देर रात छात्रसंघ अध्यक्ष प्रीत ढींगरा अपने कुछ साथियों के साथ ठेके पर बीयर लेने पहुंचे. उन्होंने चेक किया तो बीयर की डेट एक्सपायर निकली. जिसके बाद उन्होंने तुरंत ही आबकारी अधिकारियों से फोन पर संपर्क करना चाहा, लेकिन आबकारी अधिकारी के फोन रिसीव नहीं करने के कारण उनसे सम्पर्क नहीं हो पाया.

जिसके बाद प्रीत ढींगरा ने एसडीएम और कोतवाल को मामले से अवगत कराया. जिसके बाद कोतवाली प्रभारी चंद्रमोहन सिंह, परगना मजिस्ट्रेट सुंदर सिंह तोमर तथा तहसीलदार बिपिन चंद्र पंत मौके पर पहुंचे.

अपने उच्चाधिकारियों और जिला आबकारी अधिकारी से फोन पर वार्ता करने के बाद उन्होंने दुकान में रखी सभी बीयर की एक्सपायरी डेट चेक की तो 71 बोतलों की एक्सपायरी डेट बीते अक्टूबर माह की निकली.

यह भी पढ़ेंः घर के बाहर खड़ी कार ले उड़ा टैक्सी चालक, सहारनपुर ले जाकर बेचने की कर रहा था तैयारी

जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए सभी 71 बीयर की बोतलों को सीज करते हुए सभी बोतलें वहां मौजूद सेल्समेनों के सुपुर्द कर दी. इस दौरान प्रशासन से वहां मौजूद लोगों की तीखी नोंकझोक भी हुई.

गौरतलब है कि रुड़की तथा पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में कुछ समय पहले जहरीली शराब पीने से कई परिवारों ने अपने सदस्यों को हमेशा के लिए खो दिया था, जिसके बाद पूरे प्रदेश भर में जगह-जगह आबकारी विभाग ने छापेमारी कर शराब के खिलाफ अभियान चलाया था, लेकिन समय बीतने के साथ ही आबकारी विभाग की मिलीभगत के चलते यह धंधा फिर फल फूल गया. ऐसे में अब देखना यह होगा कि काशीपुर आबकारी विभाग इस मामले में क्या कदम उठाता है.

Last Updated : Nov 21, 2019, 9:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details