खटीमा: देश में लॉकडाउन के कारण प्रवासियों का लौटना लगातार जारी है. इस कारण प्रदेश में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. इसको लेकर प्रशासन अलर्ट है. खटीमा में नेपाल-यूपी से लगे रास्तों पर पुलिस और एसएसबी की गश्त भी बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही यूपी को जाने वाले रास्तों पर चेक पोस्ट बना कर आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है.
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते ऊधम सिंह नगर जनपद के नेपाल और यूपी से लगे सीमांत क्षेत्रों में प्रशासन अलर्ट हो गया है. दरअसल, जनपद की सीमाएं जहां एक ओर यूपी से लगती हैं तो वहीं दूसरी तरफ नेपाल से लगी हैं. ऐसे में जनपद का अंतिम थाना झनकईया पुलिस द्वारा यूपी-नेपाल सीमा सील कर दी गई है.