उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना का कहर: यूपी-नेपाल बॉर्डर सील, प्रशासन ने सख्ती बढ़ाई - Migrants returned to Khatima

बाहर से लौट रहे प्रवासियों के कारण बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने खटीमा के यूपी-नेपाल बॉर्डर को सील कर दिया है. इसके साथ ही पुलिस ने यूपी को जाने वाले रास्ते पर भी आवागमन प्रतिबंधित कर दिया है.

यूपी-नेपाल बॉर्डर सील
यूपी-नेपाल बॉर्डर सील

By

Published : May 16, 2020, 3:21 PM IST

Updated : May 27, 2020, 6:38 PM IST

खटीमा: देश में लॉकडाउन के कारण प्रवासियों का लौटना लगातार जारी है. इस कारण प्रदेश में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. इसको लेकर प्रशासन अलर्ट है. खटीमा में नेपाल-यूपी से लगे रास्तों पर पुलिस और एसएसबी की गश्त भी बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही यूपी को जाने वाले रास्तों पर चेक पोस्ट बना कर आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है.

यूपी-नेपाल बॉर्डर सील

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते ऊधम सिंह नगर जनपद के नेपाल और यूपी से लगे सीमांत क्षेत्रों में प्रशासन अलर्ट हो गया है. दरअसल, जनपद की सीमाएं जहां एक ओर यूपी से लगती हैं तो वहीं दूसरी तरफ नेपाल से लगी हैं. ऐसे में जनपद का अंतिम थाना झनकईया पुलिस द्वारा यूपी-नेपाल सीमा सील कर दी गई है.

पढ़ें-दिलदार दादी: 80 साल की दर्शनी देवी चलीं 10 किमी पैदल, PM केयर्स फंड में दिए दो लाख रुपये

पुलिस द्वारा बॉर्डर पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर यूपी-नेपाल सीमा पर लगातार गश्त की जा रही है. इसके साथ ही नेपाल सीमा पर पूर्णतया आवागमन बंद कर दिया गया है. यूपी की सीमा से यूपी के लोगों के उत्तराखंड में प्रवेश की आशंका के चलते पुलिस द्वारा यूपी के सुंदर नगर मार्ग पर भी आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है.

Last Updated : May 27, 2020, 6:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details