खटीमाःउत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद आज उधमसिंह नगर के नानकमत्ता पहुंचे. जहां उन्होंने गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में मत्था टेका और देश की जनता की खुशहाली के लिए अरदास की. इस दौरान उन्होंने तीर्थयात्रियों और गुरुद्वारा कमेटी से भी बातचीत की.
यूपी के मंत्री जितिन प्रसाद ने नानकमत्ता गुरुद्वारे में टेका मत्था, जनता की खुशहाली की मांगी दुआ - नानकमत्ता गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी
उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने गुरुद्वारा नानकमत्ता साबिह में आयोजित वार्षिक कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने गुरुद्वारे में मत्था टेक कर राष्ट्र कल्याण की कामना की. उन्होंने कहा कि यह उनका निजी कार्यक्रम है. इसे राजनीति से न जोड़ा जाए.
दरअसल, उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद आज नानकमत्ता स्थित नानकमत्ता गुरुद्वारे (Gurudwara Nanakmatta Sahib) में मत्था टेकने पहुंचे. नानकमत्ता पहुंचने पर नानकमत्ता गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने जितिन प्रसाद को सरोपा भी भेंट किया. वहीं, मंत्री जितिन प्रसाद ने गुरुद्वारे में मत्था टेक कर देश की जनता की खुशहाली की अरदास की.
वहीं, मीडिया से मुखातिब होते हुए यूपी के मंत्री जितिन प्रसाद (UP Minister Jitin Prasada) ने कहा कि वो नानकमत्ता गुरुद्वारे में मत्था टेकने के लिए हर साल आते हैं. यह उनका एक निजी कार्यक्रम है. इसे राजनीति से जोड़कर न देखा जाए. इसके अलावा उन्होंने कहा कि गुरुद्वारे में प्रसाद ग्रहण कर एक सुखद अनुभूति हुई.