काशीपुर: आईटीआई थाना क्षेत्र में रेलवे लाइन के किनारे शव मिलने से बुधवार को सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है.
पुलिस के मुताबिक, शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. आईटीआई थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी ने बताया कि उन्हें दोपहर बाद रेलवे लाइन के किनारे युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी. वे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया है.