काशीपुर में लहराया 135 फीट ऊंचा तिरंगा काशीपुरःकेंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और सांसद अजय भट्ट आज काशीपुर पहुंचे. जहां उन्होंने महाराणा प्रताप चौक पर नगर निगम की ओर से स्थापित 135 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का लोकार्पण किया गया. खास बात ये है कि तिरंगे में लाइटों का इस्तेमाल भी किया गया है. जो दूर से ही चमकता नजर आएगा.
बता दें कि काशीपुर में नगर निगम के बोर्ड के प्रस्ताव पर एमपी चौक पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा के पास 135 फीट ऊंचा तिरंगा स्थापित किया गया है. इस तिरंगे में ऐसी लाइटों का प्रयोग किया जाएगा. जिससे रात में भी दिन जैसा प्रकाश होगा.
तिरंगा तो फहराया, लेकिन राष्ट्रीय गान की जहमत नहीं उठाईःनैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा संसदीय सीट के सांसद अजय भट्ट ने लोहे की गरारी के माध्यम से ऊंचे पोल पर तिरंगा चढ़ाया. इस दौरान मौके पर मौजूद जनसमूह ने देशभक्ति के नारे तो लगाई, लेकिन केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने इस मौके पर राष्ट्रीय गान करने की जहमत नहीं उठाई.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों में जल्द भरे जाएंगे डॉक्टरों के पद, 2024 में फिर से आएंगे मोदी: अजय भट्ट
वहीं, तिरंगे की आन बान और शान को बनाए रखने का संकल्प लिया गया. इस मौके पर अजय भट्ट ने कहा कि काशीपुर में पहली बार 135 फीट ऊंचा तिरंगा झंडा फहराया गया. यह हमारी आन-बान-शान का प्रतीक है. इस दौरान उन्होंने काशीपुर नगर निगम मेयर उषा चौधरी को बधाई दी.
सांसद अजय भट्ट ने कहा कि ऊषा चौधरी ने कई काम किए हैं. निगम मद से इसे बनाने की ठानी थी और आज उसको पूरा करके जनता को समर्पित भी कर दिया है. इस दौरान बीजेपी के स्थानीय पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया.