रुद्रपुर:उत्तराखंड में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना से कोई भी विभाग अछूता नहीं है. उधमसिंह नगर जिले में भी कोरोना बड़ी तेजी से पैर पसार रहा है. जिले के एसएसपी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन्हें एक निजी अस्पताल में आइसोलेट किया गया है.
जिले में लगातार कोरोना अपने पैर पसारता जा रहा है. अभी तक कोरोना से कई पुलिसकर्मी संक्रमित हो गए है. बता दें कि, कुछ समय पहले एसपी सिटी की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा एसएसपी को रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में आइसोलेट किया गया है.
कई दिन से अस्वस्थ चल रहे थे एसएसपी