काशीपुर: उधमसिंह नगर जिले का काशीपुर में पुलिस ने नशे के इंजेक्शनों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. सीओ काशीपुर ने पूरे मामले का खुलासा किया है. दोनों आरोपियों को काशीपुर में आईटीआई थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है.
सीओ काशीपुर वीर सिंह ने बताया कि बीते चोर पुलिस बरखेड़ी पंचायत घर के पास चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने बाइक सवार दो युवकों मोहम्मद शानू (40 वर्ष) और वसीम (23) निवासी ठाकुरद्वारा मुरादाबाद यूपी को रोका.