काशीपुर: उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पहला मामला: जानकारी के मुताबिक मोहल्ला मधुबन नगर लक्ष्मीपुर पट्टी मंझरा निवासी 55 वर्षीय दलवीर मोहल्ला टांडा उज्जैन स्थित एक एटीएम में गार्ड की नौकरी करता है. सोमवार सुबह को दलवीर अपनी ड्यूटी पर जा रहा था, तभी मुरादाबाद रोड पर डिजाइन सेंटर के पास अज्ञात वाहन ने दलवीर को टक्कर मार दी, जिससे दलवीर गंभीर रूप से घायल हो गया. राहगीर आनन-फानन में दलवीर को पास के निजी हॉस्पिटल में लेकर गए, जहां उपचार के दौरान दलवीर ने दम तोड़ दिया. दलवीर के दो बेटे और दो बेटियां हैं. बड़े बेटे का शादी हो चुकी है.