उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोन लेने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस के हत्थे चढ़े दो आरोपी - फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाला गिरोह गिरफ्तार

जमीनों के फर्जी कागजात, अधिकारी और कार्यालय की मोहर तैयार कर लोन लेने वाला एक गिरोह पुलिस के हाथ लगा है. अभियुक्तों के पास से बड़ी मात्रा में अवैध साम्रगी भी बरामद हुई है.

a-gang-busting-a-loaner-with-fake-documents-in-kashipur-two-arrested
गिरोह का पर्दाफाश

By

Published : Jan 18, 2020, 2:40 PM IST

काशीपुरःशहर में फर्जी तरीके से लोन लेने वाले एक गिरोह को पकड़ा गया है. जानकारी के अनुसार आरोपी अलग-अलग लोगों की जमीन के फर्जी कागजात, राजस्व विभाग के अधिकारी और कार्यालय की मोहर तैयार कर लोन लेते थे. पुलिस ने गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, जबकि तीन अभियुक्त अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

गिरोह का पर्दाफाश.

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट ने काशीपुर कोतवाली में पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्त में आए दोनों अभियुक्तों के नाम राजपाल सिंह उर्फ राजू पुत्र कश्मीर सिंह निवासी ग्राम रम्पुराकाजी थाना केलाखेड़ा तथा गुरमीत सिंह उर्फ मित्ता पुत्र कश्मीर सिंह निवासी ग्राम रम्पुराकाजी थाना केलाखेड़ा जिला उधम सिंह नगर है.

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से तहसील के विभिन्न अधिकारियों की 19 मोहरें, एक स्टांप पैड, 9 आधार कार्ड, दो वोटर आईडी, एक पैन कार्ड, दो लिखी हुई फर्द खसरा तथा 29 वर्क फर्द खसरा प्राप्त हुई हैं.

यह भी पढ़ेंः श्रीनगर: मलेथा-टिहरी मार्ग के निर्माण में मानकों का उल्लंघन, जांच की मांग

पुलिस ने बताया कि फरार अभियुक्तों के नाम जितेंद्र चौधरी पुत्र ओमपाल सिंह निवासी वार्ड नंबर 4 सुभाष नगर, राजेंद्र उर्फ राजू पुत्र बरीत सिंह निवासी रमपुरा काजी थाना केलाखेड़ा तथा धर्मेंद्र सिंह उर्फ डीके पुत्र ध्यान सिंह निवासी जसपुर खुर्द थाना आईटीआई काशीपुर है.

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गुरमीत और राजपाल अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर बैंक से लोन प्राप्त करने के लिए जरूरतमंद लोगों को विश्वास में लेकर फर्जी दस्तावेज तैयार करते थे. जिसके बाद वो लोन पास करवाते थे. जल्द ही फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details