काशीपुरःशहर में फर्जी तरीके से लोन लेने वाले एक गिरोह को पकड़ा गया है. जानकारी के अनुसार आरोपी अलग-अलग लोगों की जमीन के फर्जी कागजात, राजस्व विभाग के अधिकारी और कार्यालय की मोहर तैयार कर लोन लेते थे. पुलिस ने गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, जबकि तीन अभियुक्त अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट ने काशीपुर कोतवाली में पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्त में आए दोनों अभियुक्तों के नाम राजपाल सिंह उर्फ राजू पुत्र कश्मीर सिंह निवासी ग्राम रम्पुराकाजी थाना केलाखेड़ा तथा गुरमीत सिंह उर्फ मित्ता पुत्र कश्मीर सिंह निवासी ग्राम रम्पुराकाजी थाना केलाखेड़ा जिला उधम सिंह नगर है.
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से तहसील के विभिन्न अधिकारियों की 19 मोहरें, एक स्टांप पैड, 9 आधार कार्ड, दो वोटर आईडी, एक पैन कार्ड, दो लिखी हुई फर्द खसरा तथा 29 वर्क फर्द खसरा प्राप्त हुई हैं.