रुद्रपुर:मेले में स्टाल लगा कर लॉटरी के नाम पर ठगी करने वाले दो लोगों को ट्रांजिट कैम्प पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी मेले में फर्जी लॉटरी के नाम पर लाखों रुपये के कूपन बेच चुके थे.
दोनों आरोपी मेले में स्टॉल लगाकर फर्जी लॉटरी के नाम पर लोगों से ठगी किया करते थे. पुलिस के मुताबिक बीते दिनों रुद्रपुर के खेड़ा कॉलोनी में तीन दिवसीय महाशिवरात्रि मेले का आयोजन किया गया था, जिसमें इन युवकों ने स्टॉल लगाकर लाखों रुपए के फर्जी कूपन बेचे थे.
पढ़ें-सीपीयू ने 133 नशीले इंजेक्शनों के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि ये कूपन में इनाम के रूप में लोगों को बाइक, एलसीडी, फ्रिज और वाशिंग मशीन समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक समान का लालच देते थे. इस तरह ये लोगों से करीब चार से पांच लाख रुपए की ठगी कर चुके थे.
मेले के आयोजक की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी. जांच में पाया कि रुद्रपुर निवासी सागर जल्होत्रा और अभिषेक गोंड ने लोगों से फर्जी लॉटरी के नाम पर लाखों की ठगी की है. जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को शिवनगर मोड़ से गिरफ्तार किया और उनके पास से लॉटरी के कूपन भी बरामद किए हैं.