रुद्रपुर: उधम सिंह नगर के परले चौक पर रविवार देर रात सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई. दोनों दोस्त पूर्णागिरी माता के दर्शन कर घर लौट रहे थे. इसी दौरान एक कार चालक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गए. दोनों दोस्तों की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मौत की खबर के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
पूर्णागिरी से लौट रहे दो दोस्तों की ऐसे खत्म हुई जिंदगानी, हकीकत जान खड़े हो जाएंगे रोंगटे - रुद्रपुर में सड़क हादसा
टनकपुर के पूर्णागिरी मंदिर के दर्शन करने गए दो दोस्तों की सड़क हादसे में मौत हो गई. पुलिस ने दोनों कार और ट्रक चालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया है.
चंपावत के टनकपुर स्थित माता पूर्णागिरी के दर्शन कर घर लौट रहे दो दोस्तों की बाइक को पन्तनगर थाना के परले चौक के पास एक कार चालक ने जोरदार टक्कर मार दी. कार की टक्कर से दोनों युवक सड़क के बीच जा गिरे. जब तक दोनों युवक संभल पाते तब तक सामने से आ रहे ट्रक ने दोनों युवकों को अपनी चपेट में ले लिया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया. अस्पताल पहुंची सिडकुल चौकी पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के अनुसार, भोपाल और रघुवर नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर के रहने वाले थे. मौत की खबर के बाद दोनों के घरों में कोहराम मचा हुआ है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, भोपाल और रघुवर अपने दोस्तों के संग बाइक से माता रानी के दर्शनों के लिए पूर्णागिरी गए हुए थे. कल देर रात लगभग 10:30 बजे रुद्रपुर से हल्द्वानी की ओर निकले, तभी सिडकुल के पास परले चौक पर एक तेज गति से आ रही कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी और दोनों युवक बीच सड़क पर जा गिरे. तभी सामने से आ रहे ट्रक ने दोनों युवकों को कुचल दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार और ट्रक को कब्जे में लेकर दोनों वाहन चालकों को हिरासत में ले लिया.