उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर: दो युवतियों ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - रुद्रपुर न्यूज

रुद्रपुर के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक नाबालिग और एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर पुलिस जांच में जुटी है.

body
आत्महत्या

By

Published : May 8, 2020, 2:22 PM IST

Updated : May 8, 2020, 3:42 PM IST

रुद्रपुर: कोतवाली क्षेत्र और ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में दो युवतियों ने अज्ञात कारणों के चलते आत्महत्या कर ली. दोनों ही मामले अलग-अलग थाना क्षेत्रों के हैं. परिजनों द्वारा दोनों को अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही दोनों की मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस जांच में जुट गई है.

दो युवतियों ने की आत्महत्या.

रुद्रपुर के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक नाबालिक और एक युवती ने आत्महत्या कर ली. दोनों मामले गुरुवार दोपहर के हैं. पहला मामला ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र का है. यहां पर 17 वर्षीय किशोरी ने अज्ञात कारणों के चलते आत्महत्या कर ली. अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो चुकी थी. दूसरा मामला रुद्रपुर के जाफरपुर क्षेत्र का है. यहां पर 19 वर्षीय युवती ने आत्महत्या कर ली है.

जानकारी के मुताबिक अंशिका जाफरपुर में अपने चाचा के परिवार के साथ रह रही थी. वो गत्ता फैक्ट्री में काम करती थी. अंशिका मूल रूप से उत्तरप्रदेश की रहने वाली थी.

पढ़ें:एंबुलेंस सेवाः कोरोना संकट में कहीं निभाया फर्ज या कहीं खूब काटी चांदी, जानिए कैसे हुआ ये सब

सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आ जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : May 8, 2020, 3:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details