उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर में एक युवती और नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ - काशीपुर में युवती से छेड़छाड़

पुलिस ने दोनों ही मामलों में पीड़ितों की तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Kashipur news
काशीपुर न्यूज

By

Published : Mar 24, 2021, 7:00 PM IST

काशीपुर: शहर में युवती से छेड़छाड़ के दो मामले सामने आए है. दोनों ही मामलों में पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. पहला मामला रतन सिनेमा रोड के पास का है, जबकि दूसरा मामला खालिक कॉलोनी इलाके का है.

जानकारी के मुताबिक, युवती रतन सिनेमा रोड पर स्थित मॉल की शॉप में मोबाइल खरीदने आई थी. वहीं, पर कुछ युवकों ने उसके साथ छेड़छाड़ की. दुकानदार ने भी इसका विरोध किया. इसके बाद आरोपियों ने दुकानदार के साथ भी मारपीट की. जिससे दुकानदार बुरी तरह घायल हो गया. दुकानदार के हाथ में फ्रेक्चर भी आ गया था. इस दौरान आरोपी हजारों रुपए की नगदी भी लूटकर फरार हो गए. ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में लगे कैद हो गए. पीड़ित ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी थी.

पढ़ें-ऋषिकेश-हरिद्वार रोड पर डंपिंग ग्राउंड के पास चार खोखों में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया

पीड़ित फहद खान ने तहरीर में कहा कि एसआरएस मॉल में मोबाइल एसेसरीज की दुकान है. 19 मार्च शाम को एक युवती उसकी दुकान में मोबाइल खरीदने आई थी. इस दौरान चार लड़के उसकी दुकान में आये और युवती के साथ छेड़छाड़ करने लगे. उसने जब इसका विरोध किया तो लड़कों ने उसके साथ गाली-गलौजी और जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए. अगले दिन 20 मार्च को वह और उसक दोस्त दुकान में बैठे थे. तभी ग्राम बाबरखेड़ा निवासी सुलतान, इंसार शेख आलम सलमानी जहांगीर अहमद रजा, मोईन सिद्दीकी उर्फ काला, गढ़ीनेगी निवासी सोनू खान अपने अन्य साथियों के साथ उसकी दुकान पर आये और उसे व उसके दोस्त को बुरी तरह पीटा.

नाबालिग के साथ छेड़छाड़

मोहल्ला खालिक कॉलोनी की एक महिला ने पुलिस की तहरीर दी है. जिसमें उसने कहा है कि बीती रात साढ़े आठ बजेवह अपनी ससुराल से मायके आयी थी. इस दौरान किराये पर रहने वाले एक युवक ने मौके का फायदा उठाकर उसकी 14 साल की नाबालिग बेटी के साथ गलत हरकत करने की कोशिश की. उसकी बेटी जैसे-कैसे उसके चुंगल से छुटकर घर आ गई और परिजनों को पूरी बता बताई. इसके बाद परिजनों ने युवक से इस बारे में बात की तो उसने उनकी साथ गाली-गलौज करनी शुरू कर दी. आरोपी ने उनकी बेटी के सिर पर प्लास्टिक के पाइप से हमला भी किया. शोर शराबे की आवाज सुनकर लोग भी इकट्ठा हो गए. लोगों को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details