काशीपुर:पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश की सीमा पर पीछे से आ रहे ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार मां-बेटी की मौत हो गई. हादसे में बाइक चालक राजेश शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा उस वक्त हुआ जब राजेश शर्मा अपनी बाइक से एक निजी हॉस्पिटल में अपनी पत्नी के लिए दवा लेने जा रहे थे.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा तहसील के सुरजन नगर के पास रामपुर घोघरगांव के रहने वाले राजेश शर्मा अपनी पत्नी की दवाई लेने अपनी बाइक से एक निजी अस्पताल जा रहे थे. उनके साथ उनकी पत्नी लक्ष्मी शर्मा (42) और उनकी बेटी प्रिया शर्मा (14) भी थी. तभी ठाकुरद्वारा और काशीपुर की सीमा पर पीछे से आ रहे ट्रक संख्या ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. सभी को राहगीरों की मदद से काशीपुर के रामनगर रोड स्थित राजकीय चिकित्सालय लाया गया, जहां पहुंचने से पहले ही मां-बेटी की मौत हो गई थी.