उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुरः महिला समेत दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव - कोविड 19

काशीपुर में एक महिला समेत दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. महिला दिल्ली से लौटी थी. जबकि, युवक हरियाणा के मानेसर से लौटा था.

कोरोना
corona positive case

By

Published : Jun 13, 2020, 9:52 PM IST

Updated : Jun 13, 2020, 10:40 PM IST

काशीपुरः उधम सिंह नगर जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. काशीपुर में भी एक महिला समेत दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना पॉजिटिव युवक अपने तीन अन्य साथियों के साथ बीती 28 मई को हरियाणा के मानेसर से लौटा था. उनके एक साथी की रिपोर्ट बीते 10 जून को पॉजिटिव आई थी.

महिला समेत दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव.

काशीपुर में बीते रोज एक वृद्धा समेत तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. शनिवार को भी एक महिला समेत दो लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. नोडल स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमरजीत साहनी ने बताया कि बीते 28 मई को हरियाणा के मानेसर में आमूल प्लांट में काम करने वाले 4 युवक काशीपुर आए थे. जिन्हें विलेज क्वारंटाइन किया गया था. जिसमें से एक युवक की कोरोना रिपोर्ट बीते 10 जून को पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद उसके अन्य तीनों साथियों के सैंपल भी जांच के लिए भेजा गया था. जिसमें से दो की रिपोर्ट नेगेटिव और एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

ये भी पढ़ेंःक्वारंटाइन सेंटर आत्महत्या मामले में CM सख्त, नोडल अधिकारी और डॉक्टर को सस्पेंड करने के आदेश

वहीं, कुंडेश्वरी की एक 50 वर्षीय महिला की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. महिला दिल्ली से अपने भाई के साथ बीते 9 जून को काशीपुर आई थी. जिसके बाद वो 2 घंटे तक अपने परिवार के साथ कुंडेश्वरी में रही. महिला के दिल्ली से आने के मद्देनजर उसका सैंपल लेकर आईआईएम में बने क्वारंटाइ सेंटर भेजा गया. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. फिलहाल दोनों को रुद्रपुर कोविड केयर सेंटर में इलाज के लिए भेज दिया गया है.

Last Updated : Jun 13, 2020, 10:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details