उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अब टनकपुर से चलेगी त्रिवेणी एक्सप्रेस, सजधज कर निकली बरेली - केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा

बरेली से चलने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस अब टनकपुर से चलेगी. केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा ने आज त्रिवेणी एक्सप्रेस को टनकपुर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

अब टनकपुर से चलेगी त्रिवेणी एक्सप्रेस

By

Published : Feb 27, 2019, 3:20 PM IST

खटीमा: रेलवे ने त्रिवेणी एक्सप्रेस का विस्तार करते हुए टनकपुर तक चलाने का फैसला किया है. बरेली से चलने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस अब टनकपुर से चलेगी. केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा ने आज त्रिवेणी एक्सप्रेस को टनकपुर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इससे टनकपुर आने-जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी.

पढ़ें- नैनीताल HC ने पूर्व मुख्यमंत्रियों की बकाया राशि पर फैसला रखा सुरक्षित, कोर्ट की खंडपीठ जल्द सुनाएगी फैसला

रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक 14369/24369 शक्तिनगर-बरेली त्रिवेणी एक्सप्रेस सप्ताह में 3 दिन यानी सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलेगी, जबकि शक्ति नगर-बरेली एक्सप्रेस सप्ताह में 4 दिन यानी रविवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी. इन ट्रेनों के टनकपुर आने का समय 4:25 के आसपास होगा.

इससे पहले, मंगलवार देर शाम त्रिवेणी एक्सप्रेस टनकपुर स्टेशन पहुंची. जिसके बाद इसे फूलों से सजाया गया. मंगलवार को ही रेलवे के आला अधिकारियों ने टनकपुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर तैयारियों का जायजा भी लिया था.

टनकपुर से शक्तिनगर जाने का टाइम टेबल

स्टेशन आगमन प्रस्थान
टनकपुर - 7:45
मझोला 8:28 8:30
पीलीभीत 9:10 9:15
इज्जत नगर 10:26 10:31
बरेली सिटी 11:05 11:10
बरेली जंक्शन 11:45 12:00

शक्तिनगर से टनकपुर आने का टाइम टेबल

स्टेशन आगमन प्रस्थान
बरेली जंक्शन 12:25 12:30
बरेली सिटी 12:41 12:46
इज्जत नगर 13:00 13:05
पीलीभीत 14:25 14:30
मझोला 15:00 15:02
टनकपुर आगमन 16.25 शाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details