काशीपुर: देश में तीन तलाक की प्रथा को खत्म करने के लिए कानून बनने के बाद भी तीन तलाक के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. उधम सिंह नगर के काशीपुर में एक पति ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पत्नी को तीन तलाक दे दिया. विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत उसके परिवार के पांच लोगों के खिलाफ तीन तलाक का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
विवाहिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके परिजनों ने अपनी हैसियत के अनुसार दहेज दिया था. लेकिन इसके बाद भी ससुराल पक्ष दहेज में पांच लाख रुपये और एक ऑल्टो कार देने की जिद पर अड़ा हुआ था. मांग पूरी नहीं होने पर उसके पति फरीद अहमद और ससुराल पक्ष के लोग उससे नाराज रहने लगे.