उत्तराखंड

uttarakhand

सीज वाहन को लूट कर ले जाने वाले आरोपी को ट्रांजिट कैम्प पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Sep 9, 2019, 7:42 PM IST

एआरटीओ व टीम के साथ मारपीट कर सीज वाहन को लूट कर ले जाने वाले तीन अभियुक्तों में से एक को ट्रांजिट कैम्प पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

आरोपी को ट्रांजिट कैम्प पुलिस ने किया गिरफ्तार

रुद्रपुरः 7 जुलाई को गंगापुर रोड पर एआरटीओ व टीम के साथ मारपीट कर सीज वाहन को लूट कर ले जाने वाले तीन अभियुक्तों में से एक को ट्रांजिट कैम्प पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना का मुख्य आरोपी और उसका एक साथी अभी फरार है.

बता दें कि 7 जुलाई को एआरटीओ संदीप सैनी व उनकी टीम गंगापुर रोड पर स्कूल वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. तभी एक प्राइवेट कार जो स्कूली बच्चों को लेकर जा रही थी, कार में मानक से ज्यादा बच्चों को बैठाने को लेकर एआरटीओ टीम ने वाहन को सीज कर दिया था.

ये भी पढ़ेंःछात्र संघ चुनाव: मतदान पेटियों में बंद हुआ युवा नेताओं का भविष्य, देर शाम आएंगे परिणाम

इस दौरान कार का मालिक प्रदीप कुमार गंगवार मौके पर पहुंचा और एआरटीओ से बहस करने लगा और देखते ही देखते हाथा पाई पर उतारु हो गया. ऐसे में उसने फोन कर अन्य लोगों को भी मौके पर बुला लिया और सीज वाहन को जबरन लेकर चला गया. एआरटीओ ने मामले में लूट का मुकदमा दर्ज कराया था.

वहीं कल देर रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार चालक सोमपाल को काली मंदिर रम्पुरा के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

वही ट्रांजिट कैम्प एसओ बीडी जोशी ने बताया कि अभी भी दो आरोपी फरार चल रहे है. टीम दोनों आरोपियों की धर पकड़ के लिए लगातार दबिश दे रही है. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details