उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उधमसिंह नगर में मिले 1196 नए कोरोना संक्रमित, 17 की मौत

उधम सिंह नगर जनपद में आज 17 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है, जिसमें 9 पुरुष और 8 महिलाएं शामिल हैं. जनपद में आज सबसे अधिक संक्रमित काशीपुर में पाए गए हैं. काशीपुर में 224 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है.

जिले में आज 1196 कोरोना संक्रमित मिले
जिले में आज 1196 कोरोना संक्रमित मिले

By

Published : May 6, 2021, 9:59 PM IST

Updated : May 6, 2021, 10:28 PM IST

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जनपद में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा दिन प्रतिदिन रिकॉर्ड तोड़ रहा है. आज जनपद में 1196 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं, 17 संक्रमितों की मौत हो गई.

17 कोरोना मरीजों की मौत

उधम सिंह नगर जनपद में आज 17 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है, जिसमें 9 पुरुष और 8 महिलाएं शामिल हैं. जनपद में आज सबसे अधिक संक्रमित काशीपुर में पाए गए हैं. काशीपुर में 224 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है.

जनपद में 4090 एक्टिव केस

इसके अलावा रुद्रपुर में 152, खटीमा में 200, सितारगंज में 74, किच्छा में 141, गदरपुर में 142, बाजपुर में 50, जसपुर में 111 संक्रमित मरीज पाए गए हैं. जनपद के विभिन्न सरकारी और निजी अस्पतालों में 672 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है. वर्तमान में होम आइसोलेशन में 3399 संक्रमित मरीज है. जबकि जनपद में कुल एक्टिव के 4090 हैं. आज होम आइसोलेशन से स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 279 रही.

ये भी पढ़ें:8517 नए केस के साथ कोरोना ने ध्वस्त किए सारे रिकॉर्ड, 151 ने तोड़ा दम

विधायक ने सीएमओ की लगाई क्लास

वहीं, सूरजमल कॉलेज को कोविड अस्पताल के रूप में इस्तेमाल करने के फैसले के बाद भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पताल शुरू नहीं किए जाने पर विधायक राजेश शुक्ला ने सीएमओ को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कल से कोविड अस्पताल को शुरू करने और अस्पताल में सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं.

विधायक राजेश शुक्ला

सूरजमल कॉलेज में बना कोविड अस्पताल

विधायक राजेश शुक्ला ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सूरजमल कॉलेज में बने कोविड-19 अस्पताल का निरीक्षण किया. व्यवस्थाओं को देखते हुए बैठक में शुक्रवार से सूरजमल कॉलेज में बने कोविड-19 अस्पताल को संचालित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया. विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि किच्छा में कोविड अस्पताल के संचालन से कोरोना मरीजों को राहत मिलेगी.

वैक्सीनेशन में लापरवाही

कोरोना वैक्सीनेशन में हो रही लापरवाही को लेकर सीडीओ हिमांशु खुराना ने एसीएमओ डाॅ. हरेन्द्र मलिक को जमकर फटकार लगाई. इस दौरान उन्होंने लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए है, जो शासन के आदेशों की अवेहलना कर रहे है. सीडीओ ने कहा कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005, महामारी अधिनियम 1897, सह रेगुलेशन 2020 के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

Last Updated : May 6, 2021, 10:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details