उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड-यूपी सीमा पर बाघ का हमला, एक मजदूर की मौत

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सीमा में स्थित बनगवां गांव में बाघ के हमले में एक मजदूर की मौत हो गई. जब बाघ ने हमला किया, तब मजदूर उत्तराखंड की सीमा के भीतर स्थित गन्ने के खेत में काम कर रहा था. बाघ उसे यूपी की सीमा के अंदर खींच ले गया. ऐसे में दोनों राज्यों के वन कर्मियों को मौके पर आना पड़ा.

Tiger killed laborer of UP
Etv Bharat

By

Published : Jan 9, 2023, 7:20 PM IST

Updated : Jan 9, 2023, 7:48 PM IST

बाघ के हमले में मजदूर की मौत.

खटीमाःउधम सिंह नगर जिले के खटीमा में यूपी-उत्तराखंड की सीमा पर स्थित गन्ने के खेत पर काम कर रहे एक मजदूर को बाघ ने निवाला बना लिया. बाघ के हमले की सूचना मिलते ही यूपी और उत्तराखंड के वन अधिकारी मौके पर पहुंचे. जहां खोजबीन करने पर मजदूर का शव यूपी की सीमा में मिला. शव को यूपी के वन अधिकारियों ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, इस घटना के बाद लोग काफी दहशत में है.

जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश के बॉर्डर से सटे ग्राम सभा बनगवां में 35 वर्षीय मजदूर गोकुल मलिक को बाघ ने अपना निवाला बना लिया. दरअसल, गन्ने का खेत उत्तराखंड की सीमा के अंदर है. जहां यूपी का मजदूर गोकुल मलिक काम कर रहा था. तभी अचानक बाघ ने गोकुल पर हमला (Tiger killed laborer of UP) कर दिया और घसीटकर 100 मीटर यूपी की सीमा के अंदर ले गया. जिसमें उसकी दर्दनाक मौत हो गई.

वहीं, मामला यूपी और उत्तराखंड के बॉर्डर का होने के कारण दोनों तरफ के वन अधिकारी मौके पर पहुंचे. मजदूर की लाश यूपी की सीमा में 100 मीटर अंदर ठाकुर प्रभात सिंह के खेत में मिला. जिस कारण यूपी के वन अधिकारियों ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. वहीं, दिनदहाड़े बाघ के हमले की घटना से घबराए ग्रामीणों ने यूपी और उत्तराखंड के वन अधिकारियों से सुरक्षा देने की मांग की है.

बता दें कि बीते कुछ समय से उधमसिंह नगर जिले में मानव और वन्यजीव संघर्ष (Human and wildlife conflict in US Nagar) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिसमें मानवीय क्षति की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. आज भी एक मजदूर बाघ का निवाला बन गया. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग की है. साथ ही वन्यजीवों के आतंक से निजात दिलाने की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ेंःउत्तरकाशी में भालू के हमले में महिला घायल, दहशत में ग्रामीण

Last Updated : Jan 9, 2023, 7:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details