खटीमा: उधमसिंह नगर जिले के खटीमा में बाघ के आतंक से लोग दहशत में हैं. बुधवार को झाउ परसा गांव में बाघ ने एक व्यक्ति को अपना निवाला बनाया. व्यक्ति जंगल में घास काटने गया था, तभी बाघ ने उस पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. दस दिन में बाघ के हमले की यह दूसरी घटना है.
जानकारी के मुताबिक, सुरई वन रेंज से सटे झाउ परसा गांव के निवासी उमा शंकर बुधवार को जंगल में घास काटने गए थे, तभी पहले से घात लगाए बैठे बाघ ने उमा शंकर पर हमला कर दिया. बाघ के इस हमले में उमा शंकर बुरी तरह घायल हो गया और इसी वजह से उसकी मौत हो गई.
खटीमा में बाघ ने ग्रामीण को बनाया निवाला. पढ़ें- संतान नहीं होने पर पत्नी को दिया ट्रिपल तलाक, पागल बताकर पीटकर घर से निकाला ग्रामीणों ने बताया कि 10 दिनों पहले भी बाघ ने एक ग्रामीण पर हमला किया था और उसकी भी मौत हो गई थी. इन दोनों मौतों के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. ग्रामीणों ने वन विभाग से बाघ को पकड़ने की मांग की है. वहीं, मौके पर पहुंचे वन विभाग के एसडीओ खटीमा शिवराज चंद ने लोगों से अपील की है कि वे अकेले खेत और जंगलों में न जाए. डैम क्षेत्र के आसपास भी बाघ देखा गया है.
एसडीओ खटीमा शिवराज चंद ने बताया कि बाघ को पकड़ने की पूरी तैयारी कर ली गई है. टनकपुर से पिंजरा मंगवा लिया गया है. पिंजरे को शारदा डैम क्षेत्र में आज लगा दिया जाएगा. जल्द ही बाघ को पकड़ लिया जाएगा. वन विभाग की तरफ से मृतक उमाशंकर के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा.