उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महिला ने तीन लोगों पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, जांच में जुटी पुलिस - Ramnagar Hindi News

जसपुर में एक महिला ने पुलिस में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. महिला ने तीन लोगों पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है.

Jaspur Latest News
Jaspur Latest News

By

Published : Jun 18, 2021, 9:53 AM IST

जसपुर:उधम सिंह नगर जनपद के जसपुर में एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला ने जसपुर कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. महिला ने तीन लोगों पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है.

जसपुर कोतवाल जगदीश देउपा ने बताया कि पीड़ित महिला बिजनौर जिले की रहने वाली है. 8 साल पहले उसकी शादी जसपुर में हुई थी. पीड़ित महिला ने बताया कि 30 मई की रात को उसके मोहल्ले में रहने वाला एजाज नाम का शख्स उसके घर में घुस गया. उसके साथ बलात्कार किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर चला गया.

महिला ने तीन लोगों पर लगाया दुष्कर्म का आरोप.

पीड़िता ने बताया कि इस बात की जानकारी पड़ोस में रहने वाले कासिम और फैजल को भी पता चल गई. वह दोनों भी उस पर बुरी नजर रखने लगे. 2 जून की रात कासिम और फैजल भी घर में घुस गए और उसके साथ दुष्कर्म किया और दोनों ने वीडियो भी बना ली.

पढ़ें- एक व्यक्ति से मारपीट का CCTV फुटेज आया सामने, मुकदमा दर्ज

वहीं, कोतवाल जगदीश देउपा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details