रुद्रपुर:पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के हल्दी फॉर्म में एक ही परिवार के तीन लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. जिसमें पति-पत्नि और बेटा शामिल है. जिसके बाद हल्दी फॉर्म के एक मोहल्ले को कंटेंमेंट जोन बनाया गया है. जबकि, उसके आसपास के क्षेत्रों को बफर जोन में तब्दील किया गया है. इसके साथ ही प्रशासन ने पुलिस को तैनात कर दिया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग क्षेत्र में रहने वाले लोगों की सैंपल इकट्ठा करने की तैयारी में जुट गया है.
दिल्ली से पीलिया का इलाज करा कर लौटे शख्स में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके साथ ही शख्स के पत्नी और बेटे की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं शख्स के पड़ोसी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद प्रशासन ने हल्दी के उस मोहल्ले को कंटेंमेंट जोन और आसपास के क्षेत्र को बफर जोन बना दिया है. इसके साथ ही प्रशासन ने क्षेत्र में एसपीओ और पुलिसकर्मियों को तैनात किया है.