रुद्रपुरःपंतनगर थाना क्षेत्र के नगला में एक कार सवार को तमंचे के बल पर लूटने का मामला सामने आया है. जहां देर रात बदमाश एक व्यक्ति की कार लूटकर फरार हो गए. फिलहाल, पीड़ित कार मालिक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी गई है.
जानकारी के मुताबिक, पंतनगर थाना क्षेत्र के नगला बाईपास के पास देर रात तीन अज्ञात बदमाशों ने एक कार लूट को अंजाम दिया. जहां बदमाशों ने तमंचे के बल पर कार मालिक को बांधकर सड़क किनारे फेंक दिया और कार लेकर फरार हो गए. देर रात बमुश्किल कार मालिक ने खुद को आजाद कराया और आनन-फानन में पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पंतनगर में बदमाशों ने तमंचों के बल पर युवक से कार लूटी. ये भी पढ़ेंःपैरोल पर छूटे कैदी आपराधिक घटनाओं को दे रहे अंजाम, मोबाइल और नकदी के साथ दो गिरफ्तार
पीड़ित महेंद्र प्रताप निवासी बरेली ने बताया कि वो शनिवार को अपने दोस्त और उसकी पत्नी को छोड़ने के लिए कार से बागेश्वर गया हुआ था. शाम को वो वापस बरेली के आ रहा था. रात साढ़े 10 बजे के आसपास वो पंतनगर के नगला पहुंचा. जहां नगला बाईपास के पास बंद ढाबे के पास अपनी कार पार्क की और आराम करने लगा. तभी कुछ देर बाद तीन युवक वहां पहुंचे और तमंचा तान दिया. पीड़ित ने बताया कि बदमाश कार समेत उसे किच्छा पुलभट्टा तक ले गए. जहां उसे कमीज से बांधकर रास्ते किनारे फेंक दिया.
वहीं, पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है. घटना की सूचना पर एसपी सिटी ममता बोहरा ने घटना स्थल का निरीक्षण कर थाना पुलिस को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. वहीं, थाना पुलिस की एक टीम किच्छा रोड स्थित सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है. एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि तमंचे के बल पर वाहन लूटने की सूचना मिली थी. मामले की जांच की जा रही है. जांच के दौरान पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंःनशे में हैवान बना रिटायर फौजी, पीट-पीटकर पत्नी को उतारा मौत के घाट
तीन बाइक के साथ दो चोर गिरफ्तार
खटीमा कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी के मामलों का खुलासा किया है. साथ ही चोरी की तीन बाइकों के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार ठाकुर ने बताया कि बीते 17 जून को बग्गा चौवन निवासी नील यादव ने बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस टीम गठित कर खटीमा क्षेत्र के चालीस सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया. साथ ही संदिग्ध लोगों से कड़ी पूछताछ की गई.
वहीं, मुखबिरों व सीसीटीवी वीडियो में सामने आए संदिग्धों के आधार चेकिंग अभियान चलाया गया. इसी कड़ी में मझोला चौकी क्षेत्र से दो युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने बाइक खटीमा सरकारी अस्पताल और पीलीभीत जिले से चोरी की थी.