उधम सिंह नगर: बाजपुर विधानसभा के सुल्तानपुर पट्टी में अज्ञात चोरों ने पुलिस चौकी से 100 मीटर दूर खड़ी ट्रैक्टर- ट्रॉली पर हाथ साफ कर दिया. जिसके बाद ट्रैक्टर मालिक ने मामले को लेकर पुलिस को तहरीर सौंपी है. साथ ही पुलिस से जल्द से जल्द चोरों के पकड़े जाने की मांग की है. वहीं, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है.
पुलिस चौकी के पास से ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर फरार हुए चोर. पढ़ें-काशीपुरः पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतरराज्यीय सेक्स रैकेट गिरोह, 5 महिलाओं समेत 9 लोग गिरफ्तार
उधम सिंह नगर में चोरी की वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही है. जिससे चोरों के हौसले बुलंद दिखाई दे रहे हैं और पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम दिखाई पड़ रही है. ताजा मामला बाजपुर विधानसभा के सुल्तानपुर पट्टी पुलिस चौकी का है. जहां अज्ञात चोरों ने पुलिस चौकी के 100 मीटर की दूरी पर खड़ी एक ट्रैक्टर ट्राली को चुरा ले गए. जिसके बाद ट्रैक्टर मालिक बबलू सैनी ने चोरी की तहरीर पुलिस चौकी में देकर कार्रवाई की मांग की है.
इस मामले को लेकर सुल्तानपुर पट्टी चौकी इंचार्ज अनिल जोशी ने बताया कि पीड़ित द्वारा चोरी की तहरीर दी गई है. अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही रामपुर और मुरादबाद मार्ग किनारे लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला गया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा.