रुद्रपुर:थाईलैंड राजकुमारी महाचक्री सिरिंधोर्न एक दिवसीय निजी दौरे पर काठगोदाम पहुंच रही हैं. काठगोदाम स्थित सर्किट हाउस में एक गोपनीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगी. तय कार्यक्रम के मुताबिक, 13 फरवरी को राजकुमारी दिल्ली से एयर इंडिया के विशेष विमान से दोपहर बाद पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगी. ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से उनके इस कार्यक्रम को बहुत की गोपनीय रखा गया है.
बता दें कि थाईलैंड की चूलाचोमक्लाओ रॉयल मिलिट्री अकादमी में शिक्षक एवं संस्कृत, संगीत व एस्ट्रोनामी में गहरी रुचि रखने वाली राजकुमारी महाचक्री सिरिंधोर्न एक दिवसीय दौरे पर कुमाऊं में पहुंच रही हैं. गुरुवार यानी कि 13 फरवरी को प्रिंसेज दिल्ली से एयर इंडिया के विशेष विमान से पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगी. एयरपोर्ट में कुछ देर आराम करने के बाद उनका काफिला काठगोदाम सर्किट हाउस के लिए रवाना होगा. इस दौरान राजकुमारी एक बेहद की गोपनीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी.