उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय राजमार्ग 109 पर बंदरों का आतंक, फसलों को पहुंचा रहे नुकसान

राष्ट्रीय राजमार्ग 109 में इन दिनों बंदरों का आतंक छाया हुआ है. सड़क किनारे बंदरो की टोलियां के कारण सड़क हादसे का डर बना हुआ है. पन्तनगर के आसपास बंदरों के आतंक से किसान परेशान है.

रुद्रपुर बंदरों का आतंक , rudrapur terror of monkeys
राष्ट्रीय राजमार्ग 109 पर बंदरों का आतंक .

By

Published : Nov 30, 2019, 3:53 PM IST

रुद्रपुर : जंगलों में पर्याप्त भोजन ना मिलने के चलते इन दिनों बंदरो ने राष्ट्रीय राजमार्गों को अपना अड्डा बनाया हुआ है. राष्ट्रीय राजमार्ग 109 में इन दिनों बंदरों का आतंक छाया हुआ है. आलम ये है कि सड़क किनारे बंदरों की टोलियों के कारण सड़क हादसे का डर बना रहता है.

पन्तनगर के आसपास बंदरों के आतंक से किसान परेशान है. अब सड़क के बाद बंदर किसानों के खेतों में उगाई जा रही फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं. जिस कारण किसानों को भारी मात्रा में नुकसान उठाना पड़ रहा है. जंगलों में पर्याप्त भोजन न मिलने और भोजन की तलाश में जगंल से सड़कों पर आने वाले इन बंदरों को अब वन विभाग पकड़ने की योजना बना रहा है.

राष्ट्रीय राजमार्ग 109 पर बंदरों का आतंक.

यह भी पढ़ें-दरिंदगी की हदः तेलंगाना में डॉक्टर से गैंगरेप व हत्या के बाद एक और महिला का जला हुआ शव बरामद

वहीं, तराई केंद्रीय प्रभाग के डीएफओ ने बताया कि नगरीय ओर अर्धनगरीय क्षेत्रों में बन्दर पकड़ने की जिम्मेदारी नगर निगम की है. वन विभाग द्वारा उनका सहयोग किया जाता है. बंदरों को पकड़ने के लिए पिंजड़े भी लगाए जाते हैं. जिन्हें पकड़ कर रानीबाग भेजा जाता है. पकड़े गए बंदरों की नशबंदी भी कराई जाती है. साथ ही वन महकमा बंदरों को जंगल को खदेड़ने का भी प्रयास करता रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details