काशीपुर:शहर में दो दिन में दो अलग-अलग दो मोबाइल झपटमारी की घटनाओं (Kashipur Snatching Case) से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और दोनों मामलों में जांच (Kashipur Police Action) शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी जल्द गिरफ्त में होंगे.
पहली घटना काशीपुर कोतवाली के कटोराताल पुलिस चौकी (Kashipur Katoratal Police Outpost) क्षेत्र के गिरीताल रोड की पॉश कॉलोनी की है. यहां देहरादून की रहने वाली प्रियंका जायसवाल नामक युवती सड़क पर अपने आइफोन मोबाइल से अपनी नानी से फोन पर बात कर रही थी. तभी पीछे से आ रहे बाइक सवार युवक ने युवती से मोबाइल छीना और फरार हो गया. पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी कैमरे में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक बाइक सवार आगे जा रहा है और एक युवती उसके पीछे भाग रही है.
पढ़ें-मां के साथ खटीमा जा रही नाबालिग हल्द्वानी स्टेशन से लापता, खोजबीन में जुटी पुलिस
वहीं मोबाइल झपटमारी की दूसरी घटना गिरीताल रोड पर ही स्थित पॉश कॉलोनी में घटी. एक बाइक सवार झपटमारों ने फोन पर बात करते हुए घर जा रहे युवक का फोन झपट लिया और फरार हो गये. यह पूरी घटना भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. वहीं मोबाइल झपटमारी की घटनाओं के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. आनन-फानन में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और मामले की जांच शुरू (Police is investigating snatching incident) कर दी है.
पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान:काशीपुर में पिछले कुछ समय से बढ़ रहे अपराधों पर लगाम लगाने के मकसद से नवागंतुक पुलिस अधीक्षक (Kashipur Superintendent of Police) और सीओ के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया. दरअसल काशीपुर के कुंडेश्वरी क्षेत्र के महल सिंह हत्याकांड व काशीपुर सर्राफा व्यापारियों से फोन पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से रंगदारी मांगने की घटना के बाद काशीपुर के नवागंतुक एसपी अभय सिंह ने कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम गुलजारपुर में सत्यापन अभियान चलाया.