काशीपुर: शहर के टांडा उज्जैन के राजकीय प्राथमिक और राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में गड्ढे भरने के नाम पर मिट्टी की जगह राख डाली जा रही है. जिसका स्थानीय लोगों ने पुरजोर विरोध किया. लोगों का कहना है कि स्कूल प्रांगण में राख डाले जाने से स्थानीय लोगों के साथ ही बच्चों के सेहत में गलत असर पड़ रहा है. वहीं लोगों ने राख को जल्द हटाए जाने की मांग की है.
गौर हो कि स्कूल प्रांगण में गड्ढे भरने के लिए रखी आग कॉलोनी वासियों और रेलवे के कर्मचारियों के दफ्तरों के अलावा स्कूली बच्चों के लिए सिरदर्द बना हुआ है. जो तेज हवा के साथ लोगों के घरों तक पहुंच रहा है. दरअसल काशीपुर में टांडा उज्जैन के राजकीय प्राथमिक विद्यालय तथा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रेलवे की भूमि पर बना हुआ है. जिसमें कई छात्र-छात्राएं अध्यन करते हैं. विद्यालय के प्रांगण में गड्ढे भरने के नाम पर मिट्टी की जगह राख डाली जा रही है. जिसका बच्चों के अभिभावकों और स्थानीय लोगों ने विरोध किया है.