काशीपुर:आईटीआई थाना क्षेत्र में हैंडपंप से पानी भरते समय छात्रा को करंट लग गया. परिजनों ने उसे तत्काल पास में अस्पताल में लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, बांसियोंवाला मंदिर रोड पर जय प्रकाश अपने परिवार के साथ रहता है. जय प्रकाश ने बताया कि बुधवार सुबह को टैंक में पानी भरने के लिए मोटर चलाई थी. तभी स्कूल जाने के लिए उनकी 16 साल की बेटी प्रियंका हैंडपंप के पास आई थी. जैसे ही उसने हैंडपंप को छुआ तो उसे जोरदार करंट लगा और वो झुलस गई.