उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्कूल प्रबंधन पर लगा उत्पीड़न का आरोप, बाल संरक्षण आयोग ने लिया संज्ञान - उत्पीड़न का मामला दर्ज

जसपुर के महुआडाबरा स्थित रामलाल इंटर कॉलेज में 11वीं कक्षा के एक छात्र ने स्कूल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए बताया कि स्कूल प्रबंधक और प्रधानाचार्य ने उसे कार्यालय में बुलाकर धमकाया और साथ ही फेल होने की धमकी दी. पीड़ित छात्र ने बताया कि फीस जमा नहीं करा पाने पर लिपिक ने छात्र को बुलाकर उसकी पिटाई की और उसे जाति सूचक शब्द भी कहे. जिसके बाद पीड़ित छात्र के पिता ने इसकी शिकायत बाल संरक्षण आयोग में दर्ज कराई थी.

स्कूल प्रबंधन पर लगा उत्पीड़न का आरोप

By

Published : Apr 7, 2019, 12:22 PM IST

काशीपुर: उधम सिंह नगर के जसपुर स्थित एक इंटर कॉलेज में छात्र के उत्पीड़न का मामला सामने आया है. यहां कॉलेज प्रबंधन पर छात्र के उत्पीड़न का आरोप लगा है. पीड़ित छात्र के पिता ने इसकी शिकायत बाल संरक्षण आयोग (दिल्ली) में दर्ज कराई थी. जिसके बाद आयोग ने मामले का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी को इस मामले की जांच रिपोर्ट तलब करने के निर्देश दिए गए हैं.

स्कूल प्रबंधन पर लगा उत्पीड़न का आरोप

बता दें कि जसपुर के महुआडाबरा स्थित रामलाल इंटर कॉलेज में 11वीं कक्षा के एक छात्र ने स्कूल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए बताया कि स्कूल प्रबंधक और प्रधानाचार्य ने उसे कार्यालय में बुलाकर धमकाया और साथ ही फेल होने की धमकी दी. पीड़ित छात्र ने बताया कि फीस जमा नहीं करा पाने पर लिपिक ने छात्र को बुलाकर उसकी पिटाई की और उसे जाति सूचक शब्द भी कहे. जिसके बाद पीड़ित छात्र के पिता ने इसकी शिकायत बाल संरक्षण आयोग में दर्ज कराई थी.

वहीं, बाल संरक्षण आयोग के निर्देश पर डीएम ने खंड शिक्षाधिकारी को इस मामले की जांच सौंप दी थी. खंड शिक्षाधिकारी ने स्कूल पहुंचकर प्रबंधन, छात्र और पिता के बयान दर्ज कराए. साथ ही छात्र ने कॉलेज स्टाफ पर उत्पीडन के कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

कालेज प्रशासन द्वारा प्रताड़ना झेल रहे पीड़ित छात्र के पिता ने प्रशासनिक अधिकारियों से भी गुहार लगाई. लेकिन, प्रशासन द्वारा राहत न मिलने पर पीड़ित छात्र के पिता ने बाल संरक्षण आयोग (दिल्ली) को पत्र भेज कर अपनी पीड़ा दर्ज कराई. आयोग ने मामले को संज्ञान में लेकर डीएम से जांच कर रिपोर्ट तलब करने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details