उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

STF को बड़ी सफलता, 20 लाख की स्मैक के साथ दो गिरफ्तार - रुद्रपुर

एसटीएफ की टीम ने लगभग 20 लाख की 201 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले हैं.

स्मैक के साथ दो गिरफ्तार.

By

Published : Aug 26, 2019, 5:45 PM IST

रूद्रपुरः कुमाऊं एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसटीएफ की टीम ने लगभग 20 लाख की 201 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले हैं. एसटीएफ की टीम ने दोनों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया.

मुखबिर से मिली सूचना के बाद एसटीएफ ने पुलभट्टा थाना क्षेत्र से स्मैक की खेप के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं उनके पास से 210 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. जिसकी कीमत लगभग 20 लाख से ज्यादा है.

स्मैक के साथ दो गिरफ्तार.

बता दें कि एसटीएफ को सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से दो तस्कर स्मैक के साथ उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में आ रहे हैं. जिसके बाद टीम ने उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

दोनों आरोपियों की पहचान रीना और गुलवेज खां दोनों निवासी बरेली बताया है. आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details