जसपुर: बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी आगामी विधानभा चुनाव 2022 की तैयारियों में जुटी है. वहीं, देहरादून से अपना दायित्व पद लेकर जसपुर पहुंचे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ जसपुर में कांग्रेस विधायक आदेश चौहान के कार्यालय पहुंचे जहां कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया.
इस मौके पर तिलक राज बेहड़ ने कहा कि उनको कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है और 26 विधानसभाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उस जिम्मेदारी का वो पूरी तरह निर्वहन करेंगे. उन्होंने कहा कि जनता इस बार कांग्रेस को लाना चाहती है, क्योंकि जनता भ्रष्टाचार महंगाई और बेरोजगारी से दुखी हो गई है.