रुद्रपुर: भाजपा ओबीसी मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आज रुद्रपुर में आयोजित की गई. कार्यसमिति की बैठक का शुभारंभ केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने किया. कार्यसमिति की बैठक में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने, नीट में ओबीसी समाज को आरक्षण देने और केंद्रीय मंत्रिमंडल में ओबीसी समाज के 27 मंत्रियों को शामिल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया गया.
प्रदेश ओबीसी मोर्चा ने 6 अप्रैल से घर-घर चलो गांव-गांव चलो अभियान चलाकर अंतिम पंक्ति के लोगों तक योजनाओं को पहुंचने का लक्ष्य भी रखा है. कार्यसमिति में राजनीतिक प्रस्ताव पेश करते हुए बर्ष 2024 लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटें जीतने का संकल्प लिया गया. कार्यसमिति बैठक में धामी सरकार के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा गया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्राथमिकता के आधार पर प्रदेश को भ्रष्टाचार और अपराधमुक्त बनाने में जुटे हुए हैं. विभिन्न घोटाले में शामिल 55 लोगों को जेल भेजा गया है. इसके अलावा 7000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है. 19 हजार पदों पर शीघ्र भर्तियां शुरू हो जाएंगी.