उधम सिंह नगरः दो दिन पूर्व देर रात नानकमत्ता थाना क्षेत्र के गांव दीननगर मटिया में डकैतों ने जोगिंदर कौर के घर में जमकर तांडव मचाया था. डकैतों ने जहां घर में मौजूद परिजनों को बुरी तरह से पीटा था, वहीं डकैत घर में रखे 25 हजार रुपये व 5 तोले सोने के जेवर भी लूट ले गये थे.
जिले के एसएसपी बरिंदर सिंह ने नानकमत्ता के दीननगर मटिया गांव में पीड़ित के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की. साथ ही पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेकर घटनास्थल का मुआयना भी किया. मीडिया से बात करते हुए एसएसपी ने बताया कि उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण भी किया है. उन्होंने मामले के खुलासे के लिये पुलिस की पांच टीमें गठित की हैं.