उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नो मैंस लैंड पर अतिक्रमण के प्रयास को एसएसबी ने किया नाकाम - नो मैंस लेंड

इंडो-नेपाल बॉर्डर पर नेपाल के लोगों द्वारा एक बार फिर से अतिक्रमण का प्रयास किया गया. हालांकि एसएसबी के जवानों की मुस्तैदी से उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया.

नो मैंस लैंड पर अतिक्रमण का प्रयास
नो मैंस लैंड पर अतिक्रमण का प्रयास

By

Published : Jun 10, 2021, 8:39 AM IST

Updated : Jun 10, 2021, 9:32 PM IST

खटीमा: इंडो-नेपाल बॉर्डर पर पिलर संख्या 797/17 तथा 796/1 के मध्य नो मैंस लैंड पर नेपाली नागरिकों द्वारा फिर अतिक्रमण का प्रयास किया गया. सूचना मिलने ही एसएसबी के जवान मौके पर पहुंचे और नेपाली अतिक्रमणकारियों को वहां से हटाया.

पिछले कुछ समय से उत्तराखंड से लगी नेपाल सीमाओं पर नेपाल के लोगों द्वारा नो मैंस लेंड पर अतिक्रमण का प्रयास किया जाता रहा है. ताजा मामले में पिलर संख्या 797/17 तथा 796/1 के मध्य नो मैंस लैंड की जमीन पर अतिक्रमण को लेकर वार्ड नंबर 8 दोधारा चांदनी नेपाल निवासी नारायण अधिकारी समेत उसके दोनों पुत्र दिनेश व दीपेश द्वारा खेती करने का प्रयास किया गया.

नो मैंस लैंड पर अतिक्रमण के प्रयास को एसएसबी ने किया नाकाम

मौके पर पहुंचे एसएसबी जवान और अतिक्रमणकारियों के बीच जमकर नोंकझोंक हुई. पूर्व में भी इसी स्थान पर नेपाली नागरिकों द्वारा अतिक्रमण का प्रयास किया गया था. उस वक्त भी एसएसबी व नेपाल एपीएफ के मध्य हुई वार्ता के बाद मामले को हल कर लिया गया था. लेकिन एक बार फिर से यह प्रयास किया गया है.

पढ़ें: विकासनगर में अवैध शराब के साथ 2 गिरफ्तार, हल्द्वानी में पुलिस ने 3 तस्करों को दबोचा

कुछ समय पूर्व चंपावत जिले के टनकपुर ब्रह्मदेव में भी नो मैंस लैंड में नेपालियों द्वारा तारबाड़ व वृक्षारोपण कर अतिक्रमण की कोशिश की गई. वह विवाद अभी भी सुलझ नहीं पाया है. बावजूद इसके एक बार फिर खटीमा मेलाघाट इंडो-नेपाल सीमा पर अतिक्रमण का प्रयास किया गया है. लोग जानबूझ कर भारत-नेपाल सीमा विवाद पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं.

हालांकि एसएसबी जवानों की मुस्तैदी ने एक बार फिर से उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया है. लेकिन भविष्य के लिए नेपाली जनमानस का इस तरह से नो मैंस लैंड पर अतिक्रमण का प्रयास भारतीय एजेंसियों के लिए चिंता का विषय है और इसके बारे में उनको गंभीरता से सोचना होगा.

जिला प्रशासन ने किया दौरा

खटीमा से लगी इंडो- नेपाल बॉर्डर पर पिलर संख्या 797/17 तथा 796/1 के मध्य नो मैंस लैंड पर नेपाली नागरिकों द्वारा कल किये गये अतिक्रमण के प्रयास के बाद एसडीएम खटीमा के साथ पुलिस और एसएसबी के अधिकारियों ने नो मैंस लैंड का दौरा किया और पूरे मामले पर विस्तृत रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजने की कही बात.

Last Updated : Jun 10, 2021, 9:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details