उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एसएसबी जवान ने महिला को धोखे में रखकर रचाई तीसरी शादी, दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज - dowry harassment

उधम सिंह नगर में एसएसबी जवान ने एक महिला को धोखे में रखकर की तीसरी शादी, पीड़िता ने दर्ज कराया मुकदमा

etv bharat
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Feb 5, 2020, 9:40 AM IST

उधम सिंह नगर: नगर में एसएसबी जवान द्वारा एक महिला को धोखे में रखकर शादी करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि एसएसबी जवान में दो पत्नियां होने के बावजूद उसके साथ तीसरी शादी रचाई. साथ ही दहेज में पांच लाख रुपये और कार की मांग की. वहीं, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी और उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

बता दें कि ग्राम खरमासी निवासी शीतल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उसकी शादी छह सितंबर 2018 को राघुनाथपुर जिला मुंगेर बिहार निवासी राहुल राय से हुई थी. जो एसएसबी में जवान है. शादी के बाद राहुल उसे अपनी तैनाती वाली जगह पर ले गया. पीड़िता का आरोप है कि कुछ दिन बाद उसका पति दहेज की मांग करने लगा, जबकि वह अभी तक मायके वालों से चार लाख रुपये लाकर उसे दे चुकी थी, बावजूद इसके बाद वह दहेज मांग रहा था.

पीड़िता ने बताया उसे पता चला कि उसके पति ने दो शादियां पहले से ही कर रखी है. साथ ही दोनों ही पत्नियों को उसने तलाक नहीं दिया है. पीड़िता का आरोप है कि उसे धोखा देकर राहुल ने तीसरी शादी की है, जब उसने पहली दो शादियों के बारे में बात की तो उसके पति ने मारपीट की.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंडः कांग्रेस में कलह, कार्यकारिणी के गठन से पहले बीजेपी ऐसे चल रही चाल

ऐसे में कुंडेश्वरी पुलिस ने आरोपी राहुल राय और पहली पत्नी आरती और परिजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न के आरोपों में मुकदमा दर्ज कर लिया है. जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details