काशीपुर/रुद्रपुर:उत्तराखंड में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. निकाय चुनाव को लेकर सपा प्रदेश अध्यक्ष शंभू पोखरियाल उधम सिंह नगर के दौर पर बाजपुर और रुद्रपुर पहुंचे. जहां निकाय चुनाव में पार्टी को जीत दिलाने के लिए सपा के प्रदेश अध्यक्ष शंभू पोखरियाल ने विधानसभा स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान पोखरियाल ने कार्यकर्ताओं से पार्टी को मजबूत बनाने का आह्वान किया.
बता दें कि बाजपुर के अशोक नगर में समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरविंद यादव के कार्यालय पर सपा प्रदेश अध्यक्ष शंभू पोखरियाल पहुंचे. जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया. इस शंभू पोखरियाल ने कहा समाजवादी पार्टी उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां कर रही है. इस बार पार्टी युवाओं के साथ मिलकर निकाय चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेगी.
उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का उत्तराखंड की ओर विशेष ध्यान है. इस बार समाजवादी पार्टी उत्तराखंड में अपनी साइकिल को तेजी से चलाने में कामयाब होगी. वहीं, रामचरितमानस पर स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर कहा कि मौर्य ने अपने विवेक से जो बयान दिए हैं, उससे पार्टी का कोई मतलब नहीं है. समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता रामचरितमानस जैसे ग्रंथ का सम्मान करते हैं.
ये भी पढ़ें:Bazpur Road Closed: ROB निर्माण के चलते 105 दिन के लिए बाजपुर रोड पर ट्रैफिक बंद, ये होगा प्लान
गौरतलब है कि नगर निकाय चुनाव को लेकर सपा ने कमर कसनी शुरू कर दी है. सपा के प्रदेश अध्यक्ष शंभू पोखरियाल चुनाव को लेकर उधम सिंह नगर जिले के भ्रमण पर हैं. इस दौरान उन्होंने प्रत्येक विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनाव की तैयारियों में जुटने का आह्वान किया. साथ ही उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर रुद्रपुर में शंभू पोखरियाल ने कार्यकर्ताओं के संग बैठक की. बैठक में आगामी निकाय चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई. उन्होंने कहा नगर निकाय चुनाव में सपा पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ने जा रही है. जिसको लेकर वह कार्यकर्ताओं का मन टटोलने के लिए प्रदेश के हर विधानसभा में पहुंच कर बैठक कर रहे हैं.