फौजी ने बाप की उंगलियां और प्राइवेट पार्ट काटा डाला काशीपुर:पिता की उंगलियां और प्राइवेट पार्ट काटने वाले कलियुगी बेटे और उसके दोस्तों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. हालांकि मुख्य आरोपी और उसके दोस्त अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक काशीपुर की कचनाल गाजी कुमाऊं कॉलोनी के रहने वाले शख्स ने इस मामले में एक तहरीर दी थी. उन्होंने बताया कि बीती 26 दिसंबर की शाम को उनके बेटे अर्पित ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर लकड़ी काटने वाली पाटल से उस पर जानलेवा हमला किया था. इतना ही नहीं आरोपियों ने उसकी बाएं हाथ की उंगलियां और उनके प्राइवेट पार्ट को भी काट दिया.
पढ़ें-Molestation of Minor: हरिद्वार में बच्चा चोर समझकर युवक की पिटाई, मामला बच्ची से छेड़छाड़ का निकला
पीड़ित ने बताया कि उनके बेटे समेत कुल चार लोगों ने उन पर हमला किया था. जिसमें से वे बेटे के दो दोस्तों को तो पहचानते हैं, लेकिन एक को वो नहीं जानते है. अपने बेटे के अलावा जिन दो आरोपियों की पीड़ित ने पहचान की है, उनके नाम रोहित वर्मा और राहुल सैनी हैं. दोनों काशीपुर के ही रहने वाले हैं.
पीड़ित ने बताया कि दो आरोपियों ने उनका मुंह और हाथ दबा रखा था. जबकि तीसरे आरोपी ने उनके पैर पकड़ रखे थे, जिससे कि वह चिल्ला न सकें. पीड़ित का कहना है कि उनकी उंगलियां और प्राइवेट पार्ट काटने के बाद आरोपी वहां से चले गए. वहीं पीड़ित भी बेहोश हो गया था.
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसके भाई ने ही उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. आरोपी ने अपने चाचा और उनके बेटे को भी जान से मारने की धमकी दी है. इस मामले में काशीपुर के पुलिस अधीक्षक अभय सिंह ने बताया कि पीड़ित ने इस मामले की पुलिस को तत्काल जानकारी नहीं दी थी. उन्होंने कई दिनों बाद पुलिस को इस बारे में बताया. जिसके बाद प्रतापपुर पुलिस चौकी इंचार्ज को जांच के आदेश दिए गए. जांच के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया.
पढ़ें-Youth Shot in Manglaur: दिनदहाड़े बदमाशों ने युवक को मारी गोली, हालत गंभीर
पुलिस ने बताया कि बेटा सेना में है और उसके पिता उससे अलग रहते हैं. किसी बात को लेकर इनका आपस में मनमुटाव रहता था. बेटा किसी बात को लेकर उन पर संदेह करता था. उनके मुताबिक चिकित्सकों के बयान दर्ज किए जाने के बाद और अन्य जांच पूरी करने के बाद मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.