रुद्रपुर: उत्तराखंड एसटीएफ की कुमाऊं टीम (STF Kumaon) और किच्छा कोतवाली पुलिस ने यूपी के एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी यूपी से कम दाम पर स्मैक की खेप लाकर जनपद में पिछले एक साल से सप्लाई कर रहा था. पकड़ी गई स्मैक की कीमत लगभग 12 लाख रुपए आंकी (Smack worth 12 lakh recovered in Rudrapur) जा रही है. आरोपी के खिलाफ अभियोग दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.
एसटीएफ और किच्छा पुलिस ने यूपी के स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास 120 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. पकड़ी गई स्मैक की कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में 12 लाख रुपए आंकी जा रही है. सीओ ओम प्रकाश ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि कल देर रात सूचना मिली थी कि यूपी से एक सप्लायर स्मैक की खेप सप्लाई करने आ रहा है. जिस पर टीम ने आरोपी बदन पाल निवासी ग्राम खुनम पोस्ट बिनावर जनपद बदायूं उत्तर प्रदेश को रुद्रपुर मार्ग पर इंटरार्क फैक्ट्री के पास से गिरफ्तार किया गया.