उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्मैक तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे, 6 कारतूस के साथ 3 तमंचे भी बरामद - पुलिस ने तस्कर को किया गिरफ्तार

सितारगंज में नानकमत्ता पुलिस, एसओजी और एडीटीएफ टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी कमलजीत सिंह उर्फ कुलदीप सिंह निवासी ग्राम सिद्धानवदिया नशे की तस्करी करता था.

सितारगंज पुलिस ने तस्कर को किया गिरफ्तार.

By

Published : Jun 20, 2019, 5:37 PM IST

सितारगंज: उधम सिंह नगर में नानकमत्ता पुलिस, एसओजी और एडीटीएफ द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कमलजीत सिंह नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 10.81 ग्राम स्मैक सहित तीन तमंचे और 6 कारतूस बरामद किए गए हैं. साथ ही पुलिस ने आरोपी के ऊपर NDPS एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

सितारगंज पुलिस ने तस्कर को किया गिरफ्तार.

जिले के आसपास के क्षेत्रों में नशे का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान में नानकमत्ता पुलिस, एसओजी और एडीटीएफ टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी कमलजीत सिंह उर्फ कुलदीप सिंह निवासी ग्राम सिद्धानवदिया नशे की तस्करी करता था. आरोपी के पास से पुलिस ने 10.81 ग्राम स्मैक सहित 3 अवैध तमंचे, 315 बोर के 6 कारतूस बरामद किए हैं.

ये भी पढ़ें:51 दिनों से धरने पर बैठे 108 के पूर्व कर्मचारियों को समर्थन देने पहुंचे हरीश रावत, किया उपवास

पुलिस ने आरोपी पर कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायालय में भेज दिया है. वहीं, आरोपी के ऊपर 2018 से लालकुआं में भी आर्म्स एक्ट का मामला चल रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details