उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर रेलवे स्टेशन पर सिग्नल लाइट से कंट्रोल होगा ट्रैफिक, समय से चल सकेंगी ट्रेनें - काशीपुर न्यूज

काशीपुर रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक एसएस डुंगरियाल ने बताया कि अब स्टेशन पर 30 सिग्नल लाइट लगाए जा रहै हैं, इसका काम शुरू हो गया है.

काशीपुर रेलवे स्टेशन

By

Published : Mar 14, 2019, 6:15 PM IST

काशीपुर: रेलवे स्टेशन पर सिग्नल लगाने का काम शुरू हो गया है. अभी तक टोकन सिस्टम से सिग्नल ऑन-ऑफ किया जाता था. ट्रेनों के जब स्टेशन पर आने का संकेत मिलता है तो स्टेशन मास्टर स्टॉफ को फोन कर सिग्नल ऑफ करने की जानकारी देते हैं. इसके बाद स्टॉफ लाल सिग्नल देता था. लाइन क्लीयर होने पर ग्रीन सिग्नल किया जाता है.

काशीपुर रेलवे स्टेशन

पढ़ें-उत्तराखंड मौसम: बारिश, ओलावृष्टि और झक्कड़ का अलर्ट जारी, 70 किमी की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

यह प्रक्रिया पूरी करने में काफी समय लग जाता है. इससे आस-पास के रेलवे फाटक भी काफी समय तक बंद रहते हैं. इससे रेलवे यात्रियों को भी परेशान होती है, साथ ही फाटक बंद होने से लोग ज्यादा समय तक जाम में फंस जाते हैं.

काशीपुर रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक एसएस डुंगरियाल ने बताया कि अब स्टेशन पर 30 सिग्नल लाइट लगाए जा रहै हैं, इसका काम शुरू हो गया है. अप्रैल के प्रथम सप्ताह तक कार्य पूरा होने की संभावना है. सिग्नल लगने से स्टेशन मास्टर अपने कक्ष में बैठे ही स्विच के जरिए सिग्नल को लाल और हरा कर सकेंगे. इससे स्टेशन पर निर्धारित समय से ज्यादा समय तक ट्रेनें नहीं रुकेंगी. यदि मेन लाइन क्लीयर नहीं है तो पूल लाइन पर दूसरी आने वाली ट्रेनों को रोक दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details